आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहे कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनकी कार्यप्रणाली और समस्या समाधान ना होने से नाराज लोगों ने आक्रोशित होकर मुंडन कराना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है तो लोगों ने इस वीडियो पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो विकास भवन का है और प्रदर्शन कर रहे यह लोग किसान है जो काफी समय से अपनी समस्याओं को लेकर किसान दिवस में आ रहे हैं लेकिन किसानों की समस्याओं का आज तक समाधान नही हुआ है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। किसान दिवस में शामिल होने के लिए किसान तो पहुँचे लेकिन उच्च अधिकारी इसमें शामिल नही हुए। किसान दिवस में अधिकारियों के नदारद होने से नाराज किसानों ने विकास भवन पर जमकर प्रदर्शन किया और मुंडन कराकर अपना आक्रोश भी जताया।
बताया जाता है कि हर माह के तीसरे बुधवार को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विकास भवन में किसान दिवस लगाया जाता है लेकिन अधिकतर किसान दिवस के मौके पर जब विकास भवन में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य दूसरे विभागों के अधिकारी नहीं पहुँचते है जिससे किसान दिवस सिर्फ औपचारिकता दिवस बनकर रह जाता है।
विकास भवन में मुंडन करवाने के बाद किसान नेता श्याम सिंह चाहर का आरोप है कि कृषि विभाग में जमकर घोटाले हो रहे हैं और अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं। आक्रोशित श्याम सिंह चाहर ने मुंडन कराने के साथ एलान किया कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगले किसान दिवस पर वह आत्मदाह भी कर सकते हैं।
किसानों का कहना है कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और किसानों को गुमराह किया जा रहा है। किसानों को खेती में नुकसान हो रहा है और अधिकारी किसानों की सुन नही रहे हैं ऐसे में किसान के पास सिर्फ आत्महत्या का ही विकल्प रह जाता है।