फिरोजाबाद। फरिहा थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक युवक की गला घोंटकर हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की थी। बताया जा रहा है कि एक आरोपी मृतक की बहन से बातचीत करता था, जिसको लेकर मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था। इसी वजह से आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव को सेंगर नदी में फेंक दिया था।
बता दें कि फरिहा थाना क्षेत्र में बीते 5 जनवरी को सेंगर नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त वीरपाल निवासी गांव लखौआ के रूप में हुई थी। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पता चला कि गांव के दो युवक कुछ दिनों से गायब चल रहे हैं, जिनके नाम शिवा और अनिल हैं। पुलिस ने जब इन दोनों को गिरफ्तार किया तो वीरपाल की हत्या का राज खुल गया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से एक शिवा ने बताया कि वह मृतक वीरपाल की बहन से बातचीत करता था, जिसको लेकर वीरपाल और शिवा के बीच झगड़ा भी हुआ था। इसी झगड़े के चलते शिवा ने अपने साथी अनिल और रॉकी के साथ योजनाबद्ध तरीके से वीरपाल की हत्या कर दी।
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि वीरपाल की हत्या बाइक के क्लच के तार से गला घोंटकर की गई थी और शव को गायब करने के मकसद से सेंगर नदी में फेंका गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी शिवा और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, तीसरे साथी रॉकी की तलाश की जा रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8