Home » एसएसपी हो तो ऐसा, जिम्मेदारी भी और फ़र्ज़ भी

एसएसपी हो तो ऐसा, जिम्मेदारी भी और फ़र्ज़ भी

by pawan sharma

आगरा। जिले की पुलिस और अपराधियों में बुलेट का खौफ था लेकिन अब यही खौफ साईकल ने भी पैदा कर दिया है। आजकल आगरा जिले के कप्तान बुलेट से नही बल्कि साईकल से ही अपने दायित्व के साथ सामाजिक ड्यूटी को भी निभा रहे हैं। आगरा जिले का यह कप्तान अभी तक जिले में रहे कप्तानों और अन्य अधिकारियों से बिल्कुल हटकर हैं। इस ऑफिसर के लिए कोई समय निश्चित नही है। जब मन करे अपने पुलिस महकमे की जांच पड़ताल करने के लिए बिना वर्दी के ही निकल पड़ते है। कुछ गड़बड़ मिलने पर अधीनस्‍थ कुछ कह पाते हैं तब तक यह ऑफिसर एक्शन कर चुका होता है। पुलिस की ड्यूटी निभाने के साथ साथ यह सिंघम अब सामाजिक दायित्व को भी निभा रहा है।

आगरा के एसएसपी अमित पाठक का यही एक्‍शन मंगलवार सुबह शमसाबाद में देखने को मिला। मंगलवार सुबह एसएसपी अमित पाठक अपने अलग अंदाज में साइकिल से शमसाबाद पहुँच गए। उन्होंने अपने आवास से शमसाबाद तक की रोड का साइकिल चलाते समय निरीक्षण किया और जो गलती करते दिखा उसे टोक भी दिया और गलत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कर दी।

आगरा से शमसाबाद के करीब पहुंचते पहुँचते उन्हें कई जगह अतिक्रमण मिला जिसे एससपी ने दूर कराया तो शमशाबाद में उन्हें ईटों से भरा हुआ ओवर लोडिंग ट्रैक्टर मिल गया जिसे पकड़कर वो खुद भी थाने पहुंच गए। एससपी को अचानक से थाने के देखखर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। थाना परिसर में पहुंचकर एससपी अमित पाठक ने ऑफिस के सभी रजिस्टर चेक किये और उनके विवरण के बारे में जानकारी की। इतना ही नही एससपी अमित पाठक ने अपराधियों की फोटो एल्बम भी चेक की।

थाने में अमित पाठक के पहुँचने की सूचना मिलते ही कुछ व्यापारी थाने आ गए। व्‍यापारियों ने एसएसपी से नगर पालिका के कर्मचारियों की शिकायत की और चौराहे पर कूड़े के ढेर हटाये जाने की मांग की। थाने से एसएसपी अमित पाठक के निकलते ही उन्हें अतिक्रमण दिखाई दिया। एसएसपी ने क्षेत्रीय पुलिस को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दे दिया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी अमित पाठक को जलता हुआ कूड़ा कई जगह मिला जिसे देखकर अमित पाठक नाराज हुए। उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ अवैध रूप से कूड़ा जलाने वाले और रोड पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिलाया। इस निरीक्षण के दौरान कई भट्टियां भी जलती हुई मिली जिससे धुँआ हो रहा था। एसएसपी अमित पाठक ने उसे तुरंत बुझवा दिया। इतना ही नही अमित पाठक ने इस निरीक्षण के दौरान महिला सफाई कर्मचारी से भी वार्ता की और उससे कूड़ा फेकने और कही जलाये जाने की जानकारी ली।

कुछ भी हो लेकिन एसएसपी अमित पाठक शहर के प्रति अपना फर्ज तो निभा ही रहे है वहीँ शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी खूब निभा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment