Home » ‘यूपी में AAP की सरकार बनी तो किसानों की बिजली मुफ्त, बाकी को 300 यूनिट फ्री’ – मनीष सिसोदिया

‘यूपी में AAP की सरकार बनी तो किसानों की बिजली मुफ्त, बाकी को 300 यूनिट फ्री’ – मनीष सिसोदिया

by admin
'If AAP government is formed in UP, farmers get electricity free, rest 300 units free' - Manish Sisodia

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करेगी। किसानों को भी बिजली मुफ्त दी जाएगी और बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे, बिना पावर कट के 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ गुरुवार को पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों से यह वादा किया। बोले- यूपी में बिजली बन रही है फिर भी सरकार बिजली नहीं दे पा रही है। बकाया बिल न चुका पाने वाले उपभोक्ता अपराधी नहीं, बल्कि मनमानी वसूली में जुटी सरकार इसके लिए दोषी है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी की जनता महंगी बिजली से बहुत दुःखी है। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में बेहतर काम किया है। दिल्ली में आज बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यूपी की जनता से निवेदन है और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एलान भी है कि आम आदमी पार्टी को वोट देकर सरकार बनवाएं। सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी।

उन्होंने कहा कि यूपी में किसान बहुत दुःखी है। किसानों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप की सरकार बनवाइए 24 घंटे के अंदर किसानों की बिजली फ्री हो जाएगी। सिसोदिया ने भारी भरकम बिजली बिल बकाया अदा न कर पाने के कारण प्रदेश में हुई खुदकुशी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए योगी सरकार पर करारा हमला बोला। कहा कि यूपी में लोग बिजली का बिल नही चुका पा रहे हैं। अलीगढ़ में किसान रामजीलाल का मामला हो या प्रयागराज में किसान ने बिजली का बिल न जमा कर पाने के कारण सुसाइड करने की घटना या फिर एटा में एक बेटी बकाया बिजली बिल से परेशान पिता का दुख नहीं सह पाने से आत्महत्या करने का मामला। उत्तर प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में ऐसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही हैं। सरकार बकायेदारों उपभोक्ताओं से अपराधी साथ सुलूक कर रही है। असल में उपभोक्ता अपराधी नहीं बल्कि असल में महंगी बिजली देने और मनमानी वसूली करने वाली सरकार दोषी है। सिसोदिया ने बकायेदारों उपभोक्ता से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का समर्थन करिये और 2022 में सरकार बनवाए, आम आदमी की सरकार बनते ही सभी बकाया बिल माफ कर दिए जाएंगे।।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी में बिजली बन रही है फिर भी यहां की सरकार लोगों को बिजली नहीं दे पा रही है। केजरीवाल जी जनता का दर्द समझते हैं। उनका मानना है कि 21वीं सदी के भारत मे बिजली लग्जरी नहीं, यह मूलभूत सुविधा है। आज हम डिजिटल डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं, लेकिन बिजली कितनी मिल रही है सबको पता है।

Related Articles