Home » विराट कोहली ने T-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, ट्विटर पर दी जानकारी

विराट कोहली ने T-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, ट्विटर पर दी जानकारी

by admin
Virat Kohli announced to leave the captaincy of T20 format, gave information on Twitter

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली की कप्तानी को लेकर पहले से कई तरह के सवाल उठ रहे थे। कोहली ने ट्वीट (Tweet) कर इस बात की जानकारी दी है।

कोहली ने ट्वीट किया, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की। मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौर में मेरा समर्थन किया। साथी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी, कोचो और हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बीते 8-9 साल से मैं तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। बीते 5-6 साल से मैं तीनों का कप्तान हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।’

Virat Kohli announced to leave the captaincy of T20 format, gave information on Twitter

कोहली ने आगे कहा, ‘बेशक यह फैसला काफी विचार के बाद लिया है। मैंने अपने करीबियों से काफी बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है। रवि भाई और रोहित, जो लीडरशिप ग्रुप का काफी अहम हिस्सा हैं, मैंने इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। मैंने सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इस बारे में बात की है। इसके साथ ही सिलेक्टर्स से भी चर्चा की है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवा करता रहूंगा।

Related Articles