Home » T-20 वर्ल्ड कप का ICC ने जारी किया शेड्यूल,जानिए कौन करेगा मेजबानी

T-20 वर्ल्ड कप का ICC ने जारी किया शेड्यूल,जानिए कौन करेगा मेजबानी

by admin
ICC released schedule of T20 World Cup, know who will host

मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने T-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर यूएई और ओमान में किए जाने की घोषणा की है।बता दें इस बार विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को होगा। दरअसल कोरोना महामारी के चलते इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा।लेकिन आईसीसी के मुताबिक कोरोना के चलते भले ही भारत में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन इस टूर्नामेंट की मेजबानी तो बीसीसीआई ही करेगा। आईसीसी से मिली जानकारी के हिसाब से T- 20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों का आयोजन यूएई और ओमान के चार स्टेडियम में किया जाएगा।तय किए गए शेड्यूल में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड भी शामिल है।

आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस का कहना है कि, ”हमारी प्राथमिकता टी-20 वर्ल्ड कप को सुरक्षित रूप से आयोजित कराना है।हालांकि भारत में इसका आयोजन न होने से हम निराश हैं। हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फैंस क्रिकेट के शानदार इवेंट का लुत्फ उठा सकें।”

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के खतरे के मद्देनजर पिछले दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल रद्द करने का फैसला किया था। दरअसल आईपीएल के कई खिलाड़ी इससे संक्रमित हो गए थे। इसलिए अब आईपीएल का आयोजन भी यूएई में ही कराया जाएगा।यही वजह है कि पिछले साल भी कोरोना की वजह से आईपीएल यूएई में ही खेला गया था।

वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, “बीसीसीआई यूएई और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। हमें ज्यादा खुशी होती अगर यह भारत में होता, लेकिन कोविड-19 की कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करता रहेगा।बीसीसीआई इसके लिए पूरी तरह तैयार है।”

Related Articles