Home » DVVNL में आईएएस अमित किशोर ने संभाला एमडी का पदभार, गिनाई ये प्राथमिकताएं

DVVNL में आईएएस अमित किशोर ने संभाला एमडी का पदभार, गिनाई ये प्राथमिकताएं

by admin
IAS Amit Kishore takes charge as MD in DVVNL, calculates these priorities

आगरा। शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में आइएएस अमित किशोर ने कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद वे पत्रकारों से भी रूबरू हुए। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को सभी के सामने रखा और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा और उसका उत्पीड़न न होने की बात कही।

आपको बताते चले कि आइएएस अमित किशोर ने आइएएस सौम्या अग्रवाल की जगह कार्यभार संभाला है। इससे पहले सौम्या अग्रवाल डीवीवीएनएल की एमडी थी लेकिन उनका स्थानांतरण हो गया है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी का पद संभालने के बाद अमित किशोर ने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को परेशानी महसूस नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा आम जनमानस की बिजली संबंधी समस्याओं को तत्काल खत्म किया जाएगा। विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्या का समाधान करना भी प्राथमिकता की श्रेणी में शामिल रहेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की ओर से लागू एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके। इसके पूूरे प्रयास किए जाएंगे। शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाएगा। आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं को तत्काल निपटाया जाएगा। इसलिए बिजली विभाग के जिला कार्यालयों का दौरा करना भी शुरू कर दिया है। वहां की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण करके कमियों को दूर दिया जाएगा।

IAS Amit Kishore takes charge as MD in DVVNL, calculates these priorities

नवागत प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम किशोर कुमार ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की की पॉलिसी अपनाई जाएगी भ्रष्टाचार में अगर कोई भी कर्मचारी अधिकारी लिप्त पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की उपभोक्ता को लेकर जो प्राथमिकताएं हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। जिससे आम उपभोक्ता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता को किसी भी तरह की परेशानी है समस्याएं हैं तो वह विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Related Articles