Agra. एक एनजीओ की शिकायत पर थाना ताजगंज क्षेत्र के होटल अंश पैलेस से पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को मुक्त कराया। नाबालिग को मुक्त करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके बयानों को सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। नाबालिग की नानी ही जबरन उससे देह व्यापार करवा रही थी। पुलिस ने इस मामले में नानी सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया है साथ ही होटल संचालक को भी आरोपी बनाया गया है।
एसीपी कोतवानी सुकन्या शर्मा ने बताया कि प्रयागराज के एनजीओ फ्रीडम ने तीन साल पहले एक किशोरी को मुरादाबाद से मुक्त कराया था। उस समय किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया था। वहां से उसकी नानी ने उसे अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था। किशोरी मूल रूप से आगरा के शमसाबाद की रहने वाली है। एनजीओ की सूचना पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने होटल अंश पर छापा मारा। वहां से किशोरी को मुक्त कराया।
मौके से ऑटो रिक्शा चालक बलवीर और भोला को भी पकड़ा गया। ये दोनों एजेंट हैं। दोनों पूछताछ में बताया, किशोरी की नानी से उनकी जान-पहचान हुई। उसने ग्राहक लाने के लिए कहा। वे ग्राहक लेकर आते थे। किशोरी ने बताया कि नानी जबरन देह व्यापार करवाती थी। पुलिस को पता चला है कि होटल सपा नेता का है। इस मामले में अभी और छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।