Home » कैश निकालने का प्रयास कर रहे संदिग्धों से मिले सैकड़ों एटीएम कार्ड, तीन युवक भागे तीन पकड़े

कैश निकालने का प्रयास कर रहे संदिग्धों से मिले सैकड़ों एटीएम कार्ड, तीन युवक भागे तीन पकड़े

by admin
Hundreds of ATM cards found from suspects trying to withdraw cash, three youths ran away

Agra. एत्मादपुर के कुबेरपुर चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम से बार बार कैश निकालने में लग रहे युवकों को शक होने पर क्षेत्रीय लोगों ने दबोच लिया। इस दौरान तीन युवक तो फरार हो गए तो वहीं तीन युवक हत्थे चढ़ गए। लोगों ने तलाशी ली तो उनके भी होश उड़ गए। उनके पास से विभिन्न बैंकों के लगभग 200 एटीएम बरामद हुए। लोगों में तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तीनों युवकों थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस को आशंका है कि यह लोग किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए है।

मामला आगरा- दिल्ली हाईवे के कुबेरपुर चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम का है। इस एटीएम में गुरुवार सुबह छह युवक पहुँचे। उसी दौरान एक दुकानदार उसी एटीएम से कैश निकालने के लिए आया। वह काफी देर तक बाहर खड़ा होकर युवकों के बाहर निकलने का इंतजार करता रहा लेकिन अंदर खड़े युवक एटीएम कार्ड बदलकर बार-बार कैश निकालने की कोशिश कर रहे थे। यह दृश्य देखकर बाहर खड़े दुकानदार को कुछ शक हुआ और उसने आसपास के लोगों को बुलाकर सारी घटना से अवगत कराया।

एटीएम के बाहर लोग एकत्रित हुए और अंदर घुसकर संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो युवक हड़बड़ा गए। इसी बीच तीन युवक बाहर निकलकर कर लेकर भाग गए। एटीएम की केबिन में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवकों के पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 150 से 200 एटीएम कार्ड मिले।

स्थानीय लाेगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। एत्मादपुर पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला गंभीर है इसीलिए जनता से पूछताछ की जा रही है उस जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles