Home » पीड़ित परिवार ने एत्मादपुर पुलिस पर दुत्कार कर भगाए जाने का लगाया आरोप, एक महीने से नहीं मिला नया

पीड़ित परिवार ने एत्मादपुर पुलिस पर दुत्कार कर भगाए जाने का लगाया आरोप, एक महीने से नहीं मिला नया

by admin
Victim's family accuses Etmadpur police of being driven away, no new found for a month

जनपद आगरा की थाना एत्मादपुर पुलिस पर एक पीड़ित परिवार ने न्याय न दिलाने और दुत्कार कर भगाए जाने का आरोप लगाया है। न्याय के लिए पीड़ित परिवार एक महीने से भटक रहा है मगर अभी तक न्याय नहीं मिल पा रहा है। मामला सड़क हादसे के दौरान व्यक्ति का पैर कट जाने का है।

बताते चलें कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र के घड़ी बच्ची गांव का रहने वाला प्रभा शंकर साइकिल पर सवार होकर भागूपुर से कुबेरपुर की ओर जा रहा था। परिजनों के मुताबिक तभी अनियंत्रित चल रही शिफ्ट कार ने प्रभाशंकर को टक्कर मार दी जिससे इलाज के दौरान चिकित्सकों को प्रभा शंकर का एक पैर काटना पड़ा। जब पीड़ित परिवार इसकी शिकायत लेकर थाना एत्मादपुर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित परिवार को दुत्कार के भगा दिया।

थाना एत्मादपुर , चौकी और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे पीड़ित परिवार को अभी तक एक महीने से न्याय नहीं मिला है। न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने वाला पीड़ित परिवार गुरुवार को एंबुलेंस से जिला कलेक्टर आगरा के कार्यालय पहुंचा था। जहां जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार के परिजनों के आरोप और थाना एत्मादपुर पुलिस की घोर लापरवाही देखकर यह कहा जा सकता है कि जहां शासन और प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस के आला अफसर हर संभव पीड़ित को न्याय दिलाने में लगे हैं तो वहीं एत्मादपुर पुलिस शासन प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मंशा को पलीता लगा रही है। पर अब देखना होगा कि सड़क हादसे में पैर गंवाने वाले प्रभा शंकर को कब तक न्याय मिल पाता है।

Related Articles