सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं… जब से मैं श्याम तेरी चौखट पर आ रहा हूँ बिन माँगे सब पा रहा हूँ…
आगरा। सोमवार को श्री श्याम प्रभू सखा मित्र मंडल समिति आगरा द्वारा 13वाँ विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन कमला नगर स्थित जनक पार्क में किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ मण्डल के सभी सदस्यों के द्वारा श्री श्याम प्रभू खाटू वालों की अखड ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। भजन संध्या शुभारम्भ दीप दीक्षित द्वारा गणेश वंदना, मुकेश जैन द्वारा हनुमान वंदना कर उनका आव्हान किया गया।
मुरादाबाद से आयी शिल्पी कौशिक ने अपने भजनों की प्रस्तुति से श्याम प्रेमियों को रिझाया। कलकत्ता से पधारे सुप्रसिद्ध गायक राजू पारिक ने अपने भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राजस्थान के दौसा से पधारे गायक अजय शर्मा के भजनों को सुनकर सभी श्याम प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गये।
महोत्सव में श्याम प्रभू के छप्पन भोग, भव्य दरबार, आलोकिक श्रृंगार, अखड ज्योति, मधुर संकीर्तन, श्याम रसोई का लाभ श्याम प्रेमियों को प्राप्त हुआ। महोत्सव में आये सभी सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत मडल के स्वागत अध्यक्ष अविनाश राणा तथा सदस्यों के द्वारा किया गया। महोत्सव का समापन श्री श्याम प्रभू की आरती कर किया गया।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
महोत्सव की व्यवस्था में मुख्य रुप से हरिओमबाबा, वंशी वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा अरविन्द वर्मा, प्रवीन गोयल, अविनाश राणा, किशन अग्रवाल, पंकज लोहिया, गोपाल कृष्ण, राजीव वर्मा, उमा शंकर, अजय कुमार, पवन मित्तल, गजेन्द्र वर्मा, सोनू मित्तल, धर्मेन्द्र यादव, राजन गुप्ता, जयपाल सिंह, तेज मोहन राठौर, अशोक तिवारी, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।