Home » बाइक सवार बदमाशों ने कैसे बनाया बुजुर्ग महिला को अपना शिकार

बाइक सवार बदमाशों ने कैसे बनाया बुजुर्ग महिला को अपना शिकार

by pawan sharma

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को अपनी वारदात का शिकार बना दिया।

आज सुबह करीब 11:30 बजे पीड़िता 85 वर्ष महिला मैम कुमारी गुप्ता पत्नी राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी बी 740 ट्रांस यमुना कॉलोनी अपने घर के बाहर सब्जी वाले से सब्जी खरीदने आई उसी समय दो बाइक सवार पीछे से बाइक दौड़ा कर लाते हुए आए और झपट्टा मार कर पीड़ित महिला के गले से सोने की चैन तोड़ ली और तेजी से बाइक भगाते हुए ले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार पीछे ही गली से आए थे जिसमें उन्होंने बताया बाइक चलाने वाला लड़का ब्लैक कलर की शर्ट पहने था और पीछे जो लड़का बैठा था वह रेड कलर की शर्ट पहने हुए हैं दोनों ही अपराधी हेलमेट पहने हुए थे जिससे किसी ने भी उनका चेहरा सही से नहीं देख पाया।

पीड़िता ने बताया बाइक का कलर ब्लैक था बाइक तेज रफ्तार में होने की वजह से कौन सी बाइक है यह भी नहीं पता कर पाई है और नंबर भी नोट नहीं कर पाए।

घटना के तुरंत बाद ही पीड़िता के पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता ने 100 नंबर पर सूचना कर दी जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई।

क्षेत्रीय पुलिस आसपास की वीडियो रिकॉर्डिंग खंगालने में लगी है जिससे बदमाशों के बारे में पता चल सके।

आपको बताते चलें ट्रांस यमुना कॉलोनी में यह कोई पहली बारदात नहीं है कल शाम को ही करीब 10:00 बजे सैयद चौराहे से दो बाइक सवारों ने पैदल मोबाइल लेकर चल रहे युवक से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया था।

Related Articles

Leave a Comment