Home » केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी राज्यपाल पहुंचे आगरा विवि के दीक्षांत समारोह में, इस भवन का किया लोकार्पण

केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी राज्यपाल पहुंचे आगरा विवि के दीक्षांत समारोह में, इस भवन का किया लोकार्पण

by pawan sharma

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 84वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अथिति के रूप में भाग लेने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगरा एयरपोर्ट पहुंचे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे यूपी के राज्यपाल और आगरा विवि के कुलाधिपति राम नाईक ने गृह मंत्री की आगवानी की। इसके बाद गृह मंत्री का काफिला आगरा विश्वविद्यालय की ओर रवाना हो गया।

ठीक 10:45 पर गृहमंत्री और राज्यपाल आगरा विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले खंदारी परिसर समारोह स्थल पर लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। डॉक्टर बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों के लिए एक विशाल आवासीय भवन बनाने जा रहा है। चाणक्य भवन के नाम से बन रही इस प्रोजेक्ट के साथ साथ एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का भी शिलान्यास किया गया। यह पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सुल्तानगंज पुलिया के निकट विश्वविद्यालय के छात्रावास जमीन पर बनाई जाने है। इन दोनों प्रोजेक्ट की लागत 23 करोड़ है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राम नायक ने पूरे विधि-विधान के साथ शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न कराया। विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर संतोष बिहारी शर्मा ने मंत्रोच्चारण किया।जिसके बाद दोनों ने अतिथियों ने नारियल फोड़ते हुए शिलान्यास के शिलापट्टका लोकार्पण किया।

फिर सभी अतिथि अन्नपूर्णा कैंटीन पर पहुंचे और कैंटीन को छात्रों के लिए समर्पित किया। साथ ही इस कैंटीन के निर्माण में आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं के नाम भी एक शिलापट पर लिखे गए हैं जिसका लोकार्पण भी इन अतिथियों ने किया। फिलहाल इस कैंटीन का लोकार्पण कर दिया गया लेकिन इसकी पूरी तरह से शुरुआत नवंबर के प्रथम सप्ताह में की जाएगी जिसके बाद यह छात्रों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगी। इस कैंटीन में छात्रों के बैठने खाने पीने की व्यवस्था होगी। वहीं इसमें विशेष हॉल भी बनाया गया है जहां पर छात्रों की एकेडमिक व छोटी सांस्कृतिक गतिविधियां भी हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Comment