Home » आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, स्लीपर कोच बस पुलिया पर लटकी

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, स्लीपर कोच बस पुलिया पर लटकी

by admin
Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, sleeper coach bus hangs on the culvert

आगरा (21 May 2022 Agra News)। आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा। शिकोहाबाद में स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकराई, पुलिया पर लटकी। 25 सवारी घायल, चालक की मौत।

आगरा मंडल के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शिकोहाबाद में शनिवार तड़के साढ़े चार बजे हादसा हुआ। एक बस बस्ती से शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसमें करीब 60 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में 55 माइल स्टोन के पास नसीरपुर थाना क्षेत्र में बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक कुछ समझता, बस पुलिया पर चढ़कर लटक गई। हादसे के दौरान अधिकांश सवारी नींद में थे। अचानक झटका लगने पर सबकी आंख खुल गई। उनकी चीख निकल गई। जानकारी पर नसीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

23 सवारी घायल, दो की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। 23 सवारियां घायल हैं, दो की हालत गंभीर है। गंभीर घायल को सैफई भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना लग रहा है।

Related Articles