Home » गौवंश से पीड़ित किसानों से मिला भारतीय किसान संघ, प्रशासन से बात कर समाधान का दिया आश्वासन

गौवंश से पीड़ित किसानों से मिला भारतीय किसान संघ, प्रशासन से बात कर समाधान का दिया आश्वासन

by admin

आगरा। रविवार को मलपुरा जरूआ कटरा में गौवंश से फसलों में हो रहे नुकसान से परेशान किसानों ने गांव के सरकारी स्कूल में गौवंश को भर दिया था। इस समस्या को लेकर आक्रोशित किसानों का आक्रोश थमने का नाम नही ले राह है। दूसरे दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर आक्रोशित किसानों के बीच पहुँचे तो किसानों ने उन्हें घेर लिया और कहा कि गौवंश हमारी फसलों को बर्बाद कर रहा है लेकिन सरकार और प्रशासन के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने मोहन सिंह चाहर से मलपुरा पुलिस के दरोगा अजय सिंह सहित पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों की लात घूंसे से मारपीट अभद्रता करने की भी शिकायत की।

इस अवसर पर किसान संघ प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने एसडीएम सदर गरिमा सिंह और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दौनेरिया से फोन पर बात की और कहा कि कटरा के स्कूल में बंद गौवंश को चीत एवं बाईंपुर गौशालाओं में पहुंचाया जाय जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सके। मोहन सिंह चाहर ने किसानों को भी समझाया कि वे इस समस्या से निपटने में सहयोग दें। मलपुरा पुलिस द्वारा किसानों के साथ की गई मारपीट-अभद्रता पर कड़ा रोष व्याप्त करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। इतना ही नही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की आवाज को लाठी डंडे से दबाया गया तो गंभीर परिणाम होंगे।

एसडीएम और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। स्कूल से चार गाड़ी में भरकर गौवंश निकाल भी दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग करने का आग्रह किया है।

Related Articles