Home » गृह मंत्रालय ने सशर्त दुकान खोलने के दिए आदेश, जानिए आगरा में दुकानें खुलेंगी या नहीं

गृह मंत्रालय ने सशर्त दुकान खोलने के दिए आदेश, जानिए आगरा में दुकानें खुलेंगी या नहीं

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में केंद्र सरकार लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन को प्रदेश सरकारों द्वारा सख्ती के साथ सफल बनाया गया। देश भर में लॉक डाउन को एक माह हो जाने पर केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए दुकानें खाेलने का जो आदेश दिया है वो आदेश अभी आगरा में प्रभावी नहीं होगा। इसको लेकर जिलाधिकारी पीएन सिंह का कहना है कि आगरा में फिलहाल किसी तरीके की कोई छूट नहीं दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हॉटस्पॉट और अन्य क्षेत्रों में जो व्यस्थाएं की गई थी वो व्यस्था पूर्व की तरह ही चलती रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से ही की जाएगी।

जिला अधिकारी का कहना है कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराये जाने पर दूध फल व सब्जी की काफी समस्या सामने आई थी उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किये गए हैं। दूध की सप्लाई की जा रही है और सब्जी मंडियों को भी डी सेंट्रलाइज्ड किया गया है जिसका फायेदा अब लोगों को मिल रहा है।

फिलहाल किसी क्षेत्र में नई दुकान नहीं खुलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 से 3 दिनों के भीतर जो भी मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें पूर्व में ही क्‍वारंटाइन करा दिया गया था।

Related Articles