Home » एसपी रेलवे का औचक निरीक्षण, रेलवे प्रशासन में हड़कंप

एसपी रेलवे का औचक निरीक्षण, रेलवे प्रशासन में हड़कंप

by admin

आगरा। आगरा रेंज के आईजी सतीश गणेश के औचक निरीक्षण के बाद एसपी रेलवे जोगिंदर कुमार ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। एसपी रेलवे जोगिंदर कुमार के औचक निरीक्षण से जीआरपी में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि एसपी रेलवे जोगिंदर कुमार को काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो स्टैंड पर मौजूद टैक्सी चालक और ऑटो चालक यहां आने वाले सवारियों से लपकागिरी करते हैं। जबरन सवारियों को ऑटो में बैठाकर उनके गंतव्य तक छोड़ा जाता है और जिसके ओने पौने दाम वसूले जाते हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी रेलवे रविवार को निरीक्षण करने के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे एसपी रेलवे को जीआरपी पुलिसकर्मी भी नहीं पहचान पाए। एसपी रेलवे साइकिल पर हेलमेट लगाए हुए थे। एसपी रेलवे के टूरिस्ट बनकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह चक और जीआरपी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। यहां आने वाले यात्रियों से बातचीत की और टैक्सी चालकों से बातचीत की और भविष्य में भी अगर लपकागिरी की शिकायतें पाई गई तो प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल आपको बताते चलें कि पूर्व में भी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर लपकागिरी की शिकायत जीआरपी और आरपीएफ को मिली थी। पूर्व में भी लपको के खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ ने एक बड़ा अभियान चलाया था। बावजूद इसके आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से दूरव्यवहार की शिकायतें और लपकागिरी की शिकायतों में कोई कमी नहीं आ रही है। यही वजह है कि लपको के खिलाफ अब एसपी जीआरपी जोगिंदर कुमार ने कमान संभाल ली है।

तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी एसपी रेलवे जोगेंद्र कुमार ने जीआरपी पुलिस को साफ दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन और आगरा के समस्त रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के साथ अगर दुरव्यवहार की शिकायतें पाई गई तो न केवल लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी। बल्कि जीआरपी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। एसपी रेलवे जोगिंदर कुमार के दिशा निर्देश के बाद जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया है।

Related Articles