Home » गृहमंत्री अमित शाह का भांजा बनकर भाजपा विधायक से की ठगी की कोशिश, ऐसे पकड़ा गया

गृहमंत्री अमित शाह का भांजा बनकर भाजपा विधायक से की ठगी की कोशिश, ऐसे पकड़ा गया

by admin
Home minister Amit Shah's nephew tried to cheat BJP MLA, caught like this

Agra. केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) का भांजा बताकर भाजपा विधायक (MLA) योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyaye) से एक युवक ने 40 हजार रुपये ठगने की कोशिश की लेकिन शातिर युवक की पोल उस समय खुल गई जब एक गारमेंट्स शोरूम (Garments Showroom) पर ₹40 हज़ार की खरीदारी करने के बाद युवक बिल चुकता कराने के लिए भाजपा विधायक के बेटे की ओर देखने लगा। भाजपा विधायक के बेटे ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। युवक पर शक होने पर विधायक ने गूगल (Google) पर इस युवक के बारे में सर्च (Search) करके जानकारी जुटाई तो युवक का राज खुल गया।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय (MLA Yogendra Upadhyay) ने पुलिस को सूचित किया और थाना नाई की मंडी (Nai Ki Mandi) में कथित अमित शाह के भांजे के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक शाह का भांजा नहीं बल्कि गांधी नगर निवासी ठग यश अमीन है जो 2016 में उज्जैन (Ujjain) के विधायक डॉ. मोहन यादव से ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। इस पर योगेंद्र उपाध्याय ने अमीन को नाई की मंडी थाना पुलिस को सौंप दिया और उसके खिलाफ तहरीर दी है।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि युवक ने चार दिन पहले फोन कर कहा था कि वह अमित शाह का भांजा विराज शाह (Viraj Shah) बोल रहा है। आगरा में तीन-चार होटल बिकने वाले हैं, उसे एक खरीदना है, उसे सिर्फ इतनी मदद चाहिए कि होटल मालिकों से उसकी मुलाकात करा दें। इसके बाद उसने पांच बार फोन किया। हर बार यही कहा कि वह आगरा आने वाला है, काम हो जाना चाहिए।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इसी युवक का शनिवार सुबह (Saturday Morning) दोबारा फोन आया और कहा कि वे आगरा आ गया है और एक पांच सितारा होटल (5 Star Hotel) में ठहरा है तो विधायक ने कहा कि वह एक शादी समारोह में दिल्ली आए हुए हैं शाम तक आगरा पहुंचेंगे तभी मुलाकात होगी। करीब 1 घंटे बाद युवक का फिर फोन आया कहा कि वह किसी को अपनी पहचान बताना नहीं चाहता, कोई भरोसे वाला व्यक्ति हो तो उनके साथ लगा दें।

विधायक ने अपने बेटे को को कहा कि एक अंकल आए हैं उन्हें कुछ जगह जाना है तो गाड़ी साथ में ले जाएं। विधायक के बेटे वात्सल्य ने भी ऐसा ही किया। कथित अमित शाह के भांजा विधायक के बेटे के साथ एक नामचीन कपड़ों के शोरूम पर गया। वहां उसने 40 हजार रुपये के कपड़े खरीदे और बिल का भुगतान करने के लिए विधायक की बेटी से कहा। कुछ अजीब सा लगने पर विधायक के बेटे ने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी। विधायक ने बताया कि उनका माथा ठनक गया कि इतना बड़ा आदमी जो करोड़ों का होटल खरीदने आया हो, वह कपड़ों की खरीदारी के पैसे खुद क्यों नहीं दे रहा।

विधायक ने बताया कि उन्होंने बेटे से कहा कि उसे घर ले जाए और कहे कि कपड़े घर ही आ जाएंगे। घर पहुंचकर बेटे ने उस युवक का मोबाइल नंबर ट्रू कॉलर (True Caller) पर चेक किया तो नाम विराज शाह नहीं, यश अमीन निकला। इससे शक पुख्ता हो गया। यश अमीन को सर्च इंजन (Search Engine) पर चेक किया तो खबर निकली कि वह 2016 में उज्जैन के विधायक ठगी में जेल जा चुका है। यहां उसने कपड़े खरीदे, वहां मोबाइल खरीदकर 65 हजार का भुगतान विधायक से कराया था।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय का कहना है कि शाम को जब वह दिल्ली से वापस लौटे तो युवक घर पर ही चाय की चुस्कियां ले रहा था। जब उसे सवाल-जवाब शुरू किए और कहा कि वह झूठ बोल रहा है, उज्जैन में भाजपा विधायक के साथ ठगी हुई थी और यह घटना तुम ने ही अंजाम दी थी। यह सुनते ही यश अमीन ने शातिराना अंदाज़ में जवाब दिया कि आप भी धोखा खा गए, जो जेल गया, वह उसका हमशक्ल था, सब धोखा खा जाते हैं। बाद में उसने कहा कि उज्जैन में पकड़ा गया युवक उसका जुड़वां भाई है जो परिवार से अलग रहता है।

इस मामले में विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया तो पुलिस भी विधायक के घर पहुंच गई। बाद में विधायक ने युवक के खिलाफ थाना नाई की मंडी में तहरीर दी तो पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

एसपी सिटी (SP City) रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गृह मंत्री का रिश्तेदार बनकर विधायक से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज होगा।

Related Articles