Agra. लव जिहाद व धर्मांतरण के बढ़ रहे मामलों को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले एक महीने में कई मामले सामने आने के बाद पुलिस की शिथिल कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद आगरा ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान परिषद के नेताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा और लव जिहाद व धर्मांतरण के मामलों में सख्त कार्यवाही की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर का कहना था कि शहर में लव जिहाद व धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इस मामलों में पुलिस की शिथिल कार्रवाई देखने को मिल रही है। लव जिहाद व धर्मांतरण के जो पीड़ित है उन पर भी राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है जिससे लव जिहाद व धर्मांतरण में शामिल लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अगर ऐसी में पुलिस ने पीड़ित की थी कि सुनवाई नहीं की और लव जिहादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता करेगा।
विश्वहिंदू परिषद महानगर आगरा के अध्यक्ष का कहना था कि पहले भी कई बार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है। प्रदर्शन करके अपनी मांगों को स्थानीय प्रशासन व पुलिस के सामने रखा जा चुका है लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे आगरा शहर में पिछले 1 महीने में लव जिहाद और धर्मांतरण से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। महानगर अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग।