Home » हिंदूवादी नेता का विवादित बयान, इनसे छीना जाए वोट का अधिकार

हिंदूवादी नेता का विवादित बयान, इनसे छीना जाए वोट का अधिकार

by admin

आगरा। ताजनगरी में कुछ हिंदूवादी नेता अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं। आपको बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पूर्व सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर के नेतृत्व में आगरा के दीवानी चौराहे पर दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता भारत माता की मूर्ति के समक्ष अनशन पर बैठे है। अनसन पर बैठे हिन्दू नेता प्रवीण तोगड़िया का समर्थन करते हुए उन्हें वापस संगठन का शीर्ष नेतृत्व दिलाये जाने की मांग कर रहें हैं।

भाजपा ने दिया धोखा –

अनशन पर बैठे हिंदूवादी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। हिंदूवादी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी भी कांग्रेस बसपा और सपा जैसा व्यवहार कर रही है। रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा देने वाली बीजेपी ने हिंदुओं के साथ धोखा किया। धारा 370 नहीं हटाई गई। कश्मीर में पंडितों को जगह नहीं दी गई।

दिया ये विवादित बयान –

बीजेपी पर तमाम आरोप लगाते हुए हिंदूवादी नेताओं ने यहां तक कह डाला के हिंदुस्तान के मुसलमानों को वोट डालने का हक छीन लेना चाहिए। भारत माता की मूर्ति के समक्ष अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हिंदूवादी नेता लगातार ऐलान कर रहे हैं कि पाकिस्तान में जिस तरीके से हिंदुओं को वोट डालने का हक छीना जाता है ऐसी हिंदुस्तान के अंदर मुसलमानों को वोट डालने का हक छीन लेना चाहिए और अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण तत्काल होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment