Home » गौमांस बेचने की जानकारी पर खेरिया मोड़ चौराहे पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का हंगामा

गौमांस बेचने की जानकारी पर खेरिया मोड़ चौराहे पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का हंगामा

by admin
Hindutva activists create ruckus at Kheria Mor crossroads on information about selling beef

गौकशी और गोमांस बेचे जाने की लगातार मिल रही सूचना पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता शनिवार को सराय ख्वाजा पहुंच गए। यहां पर उन्होंने पहले पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस को साथ लेकर रियान पुत्र चांद की दुकान पर पहुंचे। यहां पर उसके द्वारा गोकशी कर गोमांस बेचा जा रहा था।इससे आक्रोशित होकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दुकान पर जमकर हंगामा काटा।

हिंदूवादी कार्यकर्ता खेरिया मोड़ चौराहे पर बैठे धरने पर:-

पुलिस की ओर से प्रधान पुत्र चांद के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई ना होने से नाराज होकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता खेरिया मोड़ चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए।उन्होंने पुलिस द्वारा अपनी सुपुर्दगी में लिए गए मांस को भी वहीं रख लिया और फिर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

पुलिस ने जांच के लिए मांस का लिया सैंपल:-

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के लगातार प्रदर्शन के चलते पुलिस को भी हरकत में आना पड़ा और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए रियान पुत्र चांद की दुकान से बरामद किए गए मांस की जांच के लिए सैम्पल लिया और फिर उसे जांच के लिए भेज दिया, जिससे पता लग सके यह मांस किसका है।

रियान पुत्र चांद के खिलाफ दी तहरीर:-

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रियान पुत्र चांद के खिलाफ तहरीर भी दी है।उन्होंने आरोप लगाया है कि वह गौ मांस की बिक्री करता है जो हिंदू धर्म में पूरी तरह से प्रतिबंधित है तो वहीं गौकशी पर भी सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने संगठन की ओर से मिली तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश:-

अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर का कहना है कि लगातार पुलिस को सूचनाएं दी जा रही है कि सराय ख्वाजा और उसके आसपास के क्षेत्र में गौकशी की जा रही है लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि पुलिस जान बूझकर गोकशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles