Home » अजीत नगर में दुकानदारों से की अपील, सिंगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग

अजीत नगर में दुकानदारों से की अपील, सिंगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग

by admin
Appeal to shopkeepers in Ajit Nagar, do not use single use plastic

आगरा। तिरंगा चौक से दुकानदारों से अपील, न करें पॉलिथीन का प्रयोग। शुक्रवार सुबह नगर निगम और अजीत नगर बाजार कमेटी ने चलाया अभियान। सेल्फी प्वाइंट पर दिलाई शपथ।

अजीत नगर बाजार कमेटी व नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा चौक (सेल्फी प्वाइंट) पर शुक्रवार को पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए नागरिकों को संकल्प कर शपथ दिलाई गई तथा सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान रक्त की उपलब्धता के लिए समर्पित सामाजिक संस्था जीवन किरण के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संपूर्ण बाजार में रैली निकालकर हर दुकानदार को पॉलिथीन प्रयोग ना करने के लिए निवेदन किया गया। जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। यह अभियान पहले भी समय-समय पर नगर निगम व कमेटी के सहयोग से चलता रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए आग्रह कर पेपर बैग यूज कर शुद्ध वातावरण व वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूक किया जाता है।

नगर निगम के चीफ सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर राजीव बालियान द्वारा पर्चे बांटकर दुकानदारों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को प्लास्टिक एवं थर्माकॉल क्रॉकरी पूर्ण रूप से बैन होने की जानकारी दी। साथ ही पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई।

जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से नगर निगम चीफ सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर राजीव बालियान, शेलेंद्र सिंह राठौर राजस्व निरीक्षक नगर निगम, सरवन कुमार सुपरवाइजर, बाजार कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव,उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, अजय नोतनानी, राणा रंजीत सिंह, सुंदरलाल चेतवानी, मनीष भारद्वाज, अरुण चौहान, दिनेश अरोड़ा, रिंकू अग्रवाल, इमरान अब्बास, उत्कर्ष यादव, अनुराग एवं जीवन किरण संस्था अध्यक्ष विष्णु कटारा, अजय कुमार गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, राजीव पाराशर, देव कटारा, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment