फिरोजाबाद। हिन्दू जागरण मंच ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश की ओर से एक बार फिर मदरसों की जांच के लिए मोर्चा खोल दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष भारत सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता तहसील सदर पहुँचे और मदरसों की जांच कराने के लिए तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम राजेश कुमार को
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और इस मांग पत्र पर उचित कार्यवाही की मांग उठाई।
इस ज्ञापन के माध्यम हिन्दू जागरण मंच ब्रज प्रांत ने जिला बिजनौर के नगर शेरकोट में दस जुलाई 2019 को हुई घटना को सामने रखा और इसे अत्यंत चिंतनीय बताया। इस मदरसे में तामील देने के नाम पर अवैध हथियारों का भण्डारण किया जा रहा है और वो मिला भी है। उससे एकदम निकट पूर्व विधायक का फार्म हाउस भी है। इसे कोई साधारण घटना मानकर नहीं चला जा सकता।
इस ज्ञापन के माध्यम से हिंदूवादी संगठन ने 2015 में लव जिहाद का शिकार हुई लड़की की बरामदगी के लिये हिन्दुओं को नदी पार कर लेने पर राजकोट में पहुंचने पर देख लेने की धमकी और ईट का जबाव पत्थर से देने का मामला भी उठाया। शीघ्र ही कांवड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो रही है जिसको लेकर सरकार गंभीर है। इस क्षेत्र में मदरसे में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का मिलना किसी बड़ी घटना की ओर इंगित करता है।
पहले भी कई बार मदरसों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। उसको लेकर मांग करते हैं जो लोग इस प्रकार की घटना में सहभागी हैं उनके खिलाफ राजद्रोह की कार्यवाही की जाये, मदरसों के संचालकों के चाल चलन, सामाजिक गतिविधियों की गहनता से जांच की जाये, मदरसों में तामील देने वाले मौलवीं कहां के हैं उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है इससे पहले कहां थे, उनका चाल चलन क्या था इन सबकी जांच की जाये। मदरसों को आर्थिक सहयोग कहां से मिलता है आदि सहित कई बिंदुओं पर मांग रखी।
इस दौरान भारत सिंह सहित अंकित शर्मा, मेघेंद्र सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मयंक पचौरी, अनुराग रावत, रंजीत दुबे, संजय सविता, निकुंज शुक्ला, मुकेश शर्मा, ब्रजेश वर्मा, दीपक यादव, संजय ओझा मौजूद रहे।