Home » छापामार कार्यवाई के दौरान घर से मिला अवैध दवाओं का ज़खीरा

छापामार कार्यवाई के दौरान घर से मिला अवैध दवाओं का ज़खीरा

by admin

फिरोज़ाबाद। अवैध रूप से दवा के चल रहे कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर दवा के अवैध कारोबार को करने वालों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस ने एसडीएम रामसूरत पांडेय के साथ सिरसागंज क्षेत्र के कुंजपुरा रोड की शंकर कॉलोनी में हरिमोहन पुत्र मुंशीलाल के घर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी हक्के बक्के रह गया। कार्यवाही के दौरान घर से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। भारी सांख्य में प्रतिबंधित दवा मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

उपजिलाधिकारी रामसूरत पांडे ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस को अवैध रूप से ड्रग्स के कारोबार की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने कुंजपुरा रोड की शंकर कॉलोनी में हरिमोहन पुत्र मुंशीलाल के घर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही में घर के अंदर प्रतिबंधित ओक्सीटोसिन इनजेक्सन अवैध रुप से बनाये जा रहे थे। छापे के दौरान खाली बोतल एवं कैप तथा कुछ भरी हुई दवाइयों की बोतल भी मिली है जिन्हें जब्त कर लिया है।

उपजिलाधिकारी रामसूरत पांडे ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर से जांच कराई जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment