Home » ‘मेयर को बोलो’ में केबीसी 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला ने महापौर नवीन जैन को बताई ये समस्या

‘मेयर को बोलो’ में केबीसी 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला ने महापौर नवीन जैन को बताई ये समस्या

by admin
Himani Bundela, the first crorepati of KBC 13 in 'Bole the mayor', told the problem to the mayor Naveen Jain

आगरा। आज सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में हुए ‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की पहली करोड़पति और आगरा की बेटी दृष्टिबाधित हिमानी बुंदेला ने भी भाग लिया और महापौर नवीन जैन को फोन कर अपने क्षेत्र की समस्या को उठाया। फोन पर परिचय होते ही सबसे पहले महापौर नवीन जैन ने हिमानी बुंदेला को कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 13 में पहली करोड़पति बनने का गौरव हासिल करने और आगरा का नाम रोशन करने की बधाई दी। इसके बाद हिमानी बुंदेला ने अपने क्षेत्र की समस्या रखते हुए बताया कि वार्ड 73 में राजपूत चुंगी, उखर्रा रोड स्थित गुरु गोविंद नगर में उनके निवास के पास एक रोड है जो बहुत उबड़ खाबड़ है और इस पर चलना भी दूभर है।

महापौर नवीन जैन ने हिमानी बुंदेला की समस्या को जाना और कहा कि आप हमारी आगरा शहर की बेटी है, आपने आगरा का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आपकी समस्या को का समाधान जरूर होगा। मैंने संबंधित अधिकारियों को आपकी समस्या को नोट करा दिया है और वे खुद आपसे संपर्क कर इस समस्या का स्थाई समाधान कराएंगे। वहीं मौके पर ही महापौर नवीन जैन ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अन्य कई लोगों ने भी फोन कर महापौर के समक्ष लाइट, सड़क, खरंजा, नाला चोक, सीवर मैनहोल ओवरफ्लो, पानी की पाइप लाइन, अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं को रखा। प्रतापपुरा से अंकित ने समस्या रखी कि प्रतापपुरा स्थित मार्केट पर डिवाइडर पर लगे चार खंबे टूट गए हैं जिसके बाद वहां पूरा अंधेरा हो गया है। वार्ड 64 से फखरुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई कि अंबेडकर मार्ग राजा मंडी में 55 लाख की लागत से बनाई गई सड़क उखड़ने लगी है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नटराज पुरम एक्सटेंशन कमला नगर से खटीक चंद्र अग्रवाल ने भी सड़क की समस्या से अवगत कराया।

बाग फरजाना से सुभाष कुशवाहा ने फोन पर महापौर नवीन जैन को भगवान टॉकीज चौराहा का कायाकल्प करने के लिए बधाई दी और कहा कि हम भी नवीन आगरा के प्रहरी हैं और अन्य लोगों को भी शहर के प्रति जिम्मेदारी के लिए जागरूक करते रहते हैं। उन्होंने अपनी समस्या बताई कि नवल किशोर हॉस्पिटल के पास नाले को पाटकर वहां गार्डन बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। शमशाबाद रोड, टीवी टावर से दीपक ने भी नाला पाटकर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। सेक्टर 4 बोदला से जयप्रकाश सिंह ने अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया और कहा कि उनकी कॉलोनी में एक पार्क बना है उसमें से गंदगी साफ करा दी जाए।

वार्ड 74 जनता कॉलोनी से अनिल खंडेलवाल, बाग मुजफ्फर खां से अरविंद और सुभाष नगर खंदारी से सुदेश ने नाली में गंदगी और चोक होने की समस्या सामने रखी। ग्यासपुरा नई आबादी से विजय सिंह, सुमित नगर वार्ड 59 से चंदन सिंह, शांति एनक्लेव दयालबाग से एस एन बंसल ने नाली ओवरफ्लो हो जाने और मच्छरों का प्रकोप होने की समस्या से अवगत कराया।

जीवनी मंडी बैंक ऑफ इंडिया के पास से भवानी सिंह ने टूटे मैनहॉल की शिकायत दर्ज कराई। सेक्टर 16 आवास विकास से अवनीश ने सीवर ओवरफ्लो, शहीद नगर बैंक कॉलोनी से वी एस शर्मा ने सीवर कनेक्शन की समस्या रखी तो वहीं मोहनपुरा से रीता सक्सेना ने बताया कि उनके यहां सीवर लाइन डाली जा चुकी है लेकिन 2 साल से सड़क नहीं बनी है, काफी गंदगी भी है।

वहीं मोती कटरा स्टेट बैंक से घनश्याम दास सेक्टर 8 आवास विकास से जगदीश सिंह, कमला नगर जी ब्लॉक से नरेंद्र कुमार, सुलभ पुरम सिकंदरा से फतेह सिंह इन सभी ने लाइट खराब होने की समस्या रखी। नगला पदी बघेल मंदिर से कैलाश चंद, सेक्टर 15 आवास विकास से रविंद्र गुप्ता, यमुनापार बी ब्लॉक से आरके गुप्ता आदि ने कूड़ा और गंदगी की समस्या से महापौर को अवगत कराया। मारुति सिटी रोड से अशोक कुमार और केदार नगर से घनश्याम ने सड़क व खरंजा निर्माण के लिए कहा तो वहीं सेक्टर 4 से रविकांत ने पानी के लीकेज होने की समस्या से अवगत कराया।

महापौर नवीन जैन एक के बाद एक कॉल अटेंड करते हुए शहर वासियों की समस्याओं को सुन रहे थे और फोन को लाउडस्पीकर फोन पर रखकर संबंधित अधिकारियों को यह समस्या नोट कराने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे थे। महापौर नवीन जैन ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से पहली बार हुए ‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम में आई समस्याओं का आप सभी ने 7 दिन के अंदर निस्तारण किया है, इसी तरह यह क्रम लगातार चलता रहेगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से आई समस्या का समाधान निश्चित समय में करना ही होगा।

महापौर नवीन जैन ने कहा कि आज हुए मेयर के बोलो कार्यक्रम में हमने फोन के माध्यम से शहर वासियों की समस्याओं को जाना है उन्हें नोट भी किया है। शिकायतकर्ता का नाम व फोन संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। संबंधित अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से संपर्क कर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेंगे। आगरा की बेटी हिमानी बुंदेला ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्या रखी है, इसे भी हम प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए समाधान कराएंगे।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) संजय कटियार, जलकल जी एम आर एस यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल भारती, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह, कर निर्धारण अधिकारी सीपी सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतवीर सिंह डागुर, सहायक अभियंता एसके ओझा, पार्षद प्रदीप अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles