Home » लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज गति का क़हर, एक महिला की मौत

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज गति का क़हर, एक महिला की मौत

by admin

फ़िरोज़ाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। रक्षाबंधन पर्व पर भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसके कारण एक महिला की मौत हो गयी।

मामला जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का है। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार पलट गई। इस हादसे को देखकर लोगों ने दौड़ लगाई और क्षेत्रीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है।

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। बताया जाता है कि एक कार सवार दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहे थे तभी तेजगति के कारण कार अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से डैमेज हो गयी और कार सवार फंस गए। घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुँच गयी और कार सवारों को क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीन घायलों को सैंफई अस्पताल और दो को शिकोहाबाद अस्पताल भेज दिया। शिकोहाबाद अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया।

शिकोहाबाद अस्पताल के चिकित्सक का कहना था कि दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में लाया गया था। उसमें से एक महिला की मौत हो गई थी। दूसरी महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस घटना की सूचना घायलो के परिजनों को दे दी है। रक्षाबंधन पर्व पर इस हुए इस हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Leave a Comment