Home » 24 दिन बाद भी नहीं हुई एफआईआर, सीसीटीवी में चैन स्नैचर

24 दिन बाद भी नहीं हुई एफआईआर, सीसीटीवी में चैन स्नैचर

by admin

आगरा। डॉक्टर के गले से चेन लूट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो सामने आ जाने के बाद भी पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया है जिसके चलते पीड़ित डॉक्टर ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

घटनाक्रम सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास राजेंद्र स्वरूप स्कूल के सामने का है और घटना बीती 2 जुलाई की है। 2 जुलाई को सुबह डॉ हिमांशु यादव राजेंद्र स्वरूप स्कूल के सामने मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो लुटेरों ने डॉ हिमांशु यादव के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया।
चैन लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

ताज्जुब की बात यह है कि अपराध और अपराधियों को खत्म करने का दावा करने वाली सिकंदरा पुलिस ने 24 दिन बाद भी चैन स्नैचिंग की एफआईआर दर्ज नहीं की है। लिहाजा पीड़ित ने एसएसपी आगरा से गुहार लगाई है।

बड़ा सवाल यह है कि सिकंदरा थाने के थानेदार अपराध के आकंड़े को कम करने के लिए अपराध छुपाने की कोशिश कर रहे हैं और एफआईआर लॉज नहीं कर रहे हैं जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराध का ग्राफ सिकंदरा में तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment