Home » आगरा एसएसपी के दावे हुए फेल, इस स्कूल में 35 दिन में 12 बार हुई चोरी

आगरा एसएसपी के दावे हुए फेल, इस स्कूल में 35 दिन में 12 बार हुई चोरी

by admin
Agra SSP's claims failed, this school was stolen 12 times in 35 days

आगरा (15 May 2022 Agra News)। आगरा एसएसपी के दावे हुए फेल, इस स्कूल में 35 दिन में 12 बार हुई चोरी।

एक ही स्कूल में लगातार 12 बार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर इस समय आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस मामले में स्कूल प्रशासन में आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से मुलाकात करना कड़ी कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद आगरा एसएसपी ने दावा किया था कि अब चोरी नहीं होगी और जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा। इसके बावजूद पुलिस अभी तक न ही चोर को पकड़ पाई है और न ही कोई सबूत जुटा पाई है।

बताते चलें कि बरौली अहीर ब्लॉक के रोहता नगर स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में अब तक 12 बार चोरी हो चुकी है। चोर कभी विद्यालय का ताला तोड़कर तो कभी दीवार तोड़कर सामान की चोरी कर चुका है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता सक्सेना ने बताया कि पहली बार 11 अप्रैल को चोरी हुई थी। इसके बाद से लगातार 12 बार चोरी हो चुकी है। चोर विद्यालय से 10 पंखे, कूलर की मोटर, मिड डे मील के बर्तन, बच्चों के खिलौने, पढ़ाई और किचन का सामान चुरा चुके हैं। स्कूल में हुई चोरी की घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी जाती है। पुलिस मुकदमा भी दर्ज करती है लेकिन अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है।#agranews

हैरत की बात यह है कि जब स्कूल की प्रधानाचार्य ने 11 मई को हुई चोरी के बाद आगरा एसएसपी से मुलाकात कर इस समस्या को रखा था तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए फिर चोरी न होने का दावा किया था लेकिन उसी रात न केवल चोर ने 11वीं चोरी की बल्कि 13 मई को फिर से 12वीं चोरी को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए वहां एक होमगार्ड की ड्यूटी भी लगा दी है। बीते दिन वहां एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की गई थी लेकिन कोई संलिप्तता न मिलने पर उसे छोड़ दिया।#agrapolice

Related Articles