Home » बाबरी विध्वंस पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर आगरा में हाई अलर्ट

बाबरी विध्वंस पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर आगरा में हाई अलर्ट

by admin

आगरा। बुधवार को 6 दिसंबर सन 1992 यानी बाबरी विध्वंस को लेकर सीबीआई कोर्ट से फैसला आना है। इस फैसले के बाद शहर में स्थिति विवादास्पद ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन आगरा और आगरा पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर ली गयी हैं।

आगरा के एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि बाबरी विध्वंस को लेकर सीबीआई कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर शहर भर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई। हर एक व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और धारा 144 लागू है।

सीबीआई कोर्ट से बाबरी विध्वंस को लेकर आने वाले फैसले को लेकर जिला प्रशासन ने जहां मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों पर नजर बनाना शुरू कर दिया था तो वहीं सामाजिक संस्थाओं के अलावा धर्मगुरुओं से भी पुलिस संपर्क में है। यही वजह है कि जिला प्रशासन आगरा की ओर से साफ कर दिया गया था कि अगर कहीं भी विवादास्पद स्थिति पैदा हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles