Agra. सराय ख्वाजा रेलवे ओवर ब्रिज से अब भारी वाहन और सामान से लदे हुए ट्रक नहीं गुजर पाएंगे। रेल विभाग की ओर से सराय ख्वाजा रेलवे पुल के दोनों साइड पर हाइट गेज लगा दिए गए हैं। हाइट गेज लगाने के बाद अभी इस ओवर ब्रिज से ट्रकों के आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गया है। कमजोर रेलवे ओवरब्रिज को लेकर रेलवे विभाग ने यह निर्णय लिया है।
PWD ने पहले ही किया था सचेत
सराय ख्वाजा रेलवे ओवर ब्रिज पर लगातार भारी वाहनों के आवागमन के कारण रेलवे ओवरब्रिज कमजोर हो रहा था। लोक निर्माण विभाग ने पहले ही भारी वाहनों के लिए इस ओवरब्रिज को असुरक्षित बताया था और एक लिखा हुआ साइन बोर्ड भी लगाया था। जिस पर लिखा था कि उपरिगामी रेलवे ओवरब्रिज कमजोर है, इस पर भारी वाहन प्रतिबंधित होने चाहिए।
रेलवे ने लगाए हाइट गेज पिलर
रेल विभाग की ओर से सराय ख्वाजा रेलवे ओवरब्रिज से भारी वाहनों को रोकने के लिए हाइट गेज लगा दिए हैं। इस ओवरब्रिज से केवल दो पहिया और छोटे चार पहिया वालन निकल पाएंगे। बड़े ट्रक और बड़े वाहन इस पुल से होकर नहीं गुजर सकेंगे। लोगों का कहना है कि इस ओवर ब्रिज पर हाइट गेज लगने से जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं आए दिन होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। भारी वाहनों के चलते रेलवे ओवरब्रिज भी कमजोर हो रहा था। रेल विभाग ने जो निर्णय लिया है वह लोगों के हित में ही है।
बड़े वाहनों को जाना पड़ेगा घूम कर
ट्रक व बड़े वाहनों को अब सराय ख्वाजा रेलवे ओवर ब्रिज पर नो एंट्री मिलने के कारण इन वाहनों को नगला से रुई की मंडी रेलवे फाटक होते हुए खेरिया मोड़ की ओर जाना पड़ेगा। क्योंकि इस रूट पर कोई भी ओवरब्रिज नहीं है।