Home » आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो क्लीनिक एक अस्पताल सील, कई को दिया गया नोटिस

आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो क्लीनिक एक अस्पताल सील, कई को दिया गया नोटिस

by admin
Health department took swift action in Agra, two clinics sealed one hospital, notice given to many

आगरा। देहात क्षेत्र में हो रही डेंगू से मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है ।फतेहाबाद में एसीएमओ तथा एसडीएम की टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों तथा हॉस्पिटल संचालकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान दो क्लीनिक व एक हॉस्पिटल को सील किया गया। कई क्लीनिक को नोटिस भी दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे एवं एसीएमओ आगरा सुकेश गुप्ता की टीम ने मंगलवार को फतेहाबाद क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान क्षेत्र में झोलाछाप ओ द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक पर कार्यवाही की गई। एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले डॉ अशोक क्लीनिक पर पहुंची। जहां अनियमितताएं पाए जाने पर सील कर दिया गया। इसके बाद बाबा की तीवरिया स्थित डॉक्टर गुड्डू क्लीनिक को भी सील किया गया। इसके बाद टीम बाह रोड स्थित सीताराम डेंटल एंड आई क्लिनिक पहुंची जहां चिकित्सक न पाए जाने पर नोटिस दिया गया।

Health department took swift action in Agra, two clinics sealed one hospital, notice given to many

वहीं दूसरी ओर टीम ने एसएन पॉलीक्लिनिक गांधी चौक को भी नोटिस थमाया। इसके बाद टीम बाईपास रोड पर पहुंची जहां श्री राम हॉस्पिटल को नोटिस दिया गया। वहीं पास में ही बने बालाजी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर को सील किया गया।

इसके अतिरिक्त टीम द्वारा अनेक मेडिकल स्टोर भी चेक किए गए तथा उन्हें कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। इस दौरान टीम में एसडीएम जेपी पांडे, एसीएमओ डॉ.सुकेश गुप्ता, डॉ. आशीष चौहान, गौरव कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

Related Articles