Home » ख़ुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराने वाले हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

ख़ुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराने वाले हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

by admin
Haryana Home Minister Anil Vij, who conducted the corona vaccine trial on his own, was corona positive

Haryana. कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बनने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और अंबाला कैंट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए थे, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।

बता दें कि बीते 20 नवंबर को अनिल विज को कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए पहला टीका लगाया गया था। विज ने खुद ही कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए वालंटियर बनने की इच्छा जताई थी। 20 नवंबर को हरियाणा में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन-कोवाक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया था। इस दौरान उन्हें कोरोना की कोवाक्सिन का टीका लगाया गया था। अनिल विज के अलावा 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी।

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। विज का संक्रमित होना चौंकाने वाली बात है, क्योंकि हाल ही में उन्हें भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन का ट्रायल शॉट दिया गया था। विज ने इस वैक्सीन के लिए खुद ही वॉलंटियर बनने का फैसला किया था। बताया गया है कि कोरोना से हालाता बिगड़ने के बाद उन्हें अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। बता दें कि भारत बायोटेक कंपनी आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन कोवाक्सिन का निर्माण कर रही है। पीजीआई रोहतक देश के उन तीन सेंटर्स में से है जहां तीसरे चरण के ट्रायल का टीका लगाया गया। कंपनी का दावा है कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत कारगर होगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विज के संक्रमित होने पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘गृहमंत्री जी, आपके कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला। मुझे विश्वास है कि आप अपनी दृढ़शक्ति से इस बीमारी को जल्द मात देंगे। ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Related Articles