Home आगरा हरे के सहारे हैं, श्याम खाटू वाले…कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…

हरे के सहारे हैं, श्याम खाटू वाले…कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…

by admin

आगरा। श्याम बाबा के कीर्तन की रात थी और हर भक्त के साथ खाटू नरेश का सहारा। जगमग रोशनी और सतरंगी पुष्पों से सजे श्याम बाबा के दरबार में आज हजारों भक्त स्वरों की भक्ति के ऐसे कुंड में डूबे थे, जहां सिर्फ परमानन्द था। हाथ में झांझर लिए श्रद्धा की मस्ती में डूबे नन्दू भैया (नन्द किशोर शर्मा) ने जब श्याम बाबा की भक्ति में स्वरों को छेड़ा तो हर तरफ खाटू नरेश के जयकारे गूंजने लगे। आसमान छूते खाटू नरेश के रंग बिरंगे निशान भी मानो झूमने लगे। मानों आगरा का एमडी जैन ग्राउंड आज सीकर धाम बन गया।

श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा एमडी जैन ग्राउंड में आज श्रीश्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने श्याम बाबा की आरती कर व उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रख्यात भजन गायक नन्दू भैया के मंच पर पहुंचते ही श्याम बाबा के जयकारों से परिसर गूंजने लगा।

कीर्तन की है रात… भजन पर जहां हजारों भक्तों ने नन्दू भैया के साथ अपने स्वर भी मिला दिए वहीं हारे के सहारे हैं, श्याम खाटू वाले… भजन पर हर भक्त श्याम बाबा की भक्ति में झूमता गाता नजर या। होठों पर तेरा नाम हो, हर पल सुबह और शाम हो…, आएगा, आएगा सांवरा आएगा…, श्याम बाबा, श्याम बाबा कृपा करो…, भरदे रे श्याम झोली भर दे…, श्याम प्यारे दास पुकारे, भक्तों की नैया बाबा तेरे ही सहारे… जैसे भजनों का सिलसिला देर रात तक भक्ति में डूबे भक्तों और नन्दू भैया के साथ चलता रहा। आगरा के अनूप गोयल व मोनू सिंघल ने बाबा की भक्ति में अपने स्वरों के रंग बिखेरे।

सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, आकाश गुप्ता, अनूप गोयल, राजेश सिंघल, पंकज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, मनीष बंसल, अर्पित मित्तल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: