आगरा। भले ही भारतीय जनता पार्टी अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए गैर दलों के नेताओं को बीजेपी में एंट्री दे रही हो। मगर भारतीय जनता पार्टी में गेर दलों के लोगों की एंट्री से बीजेपी में रार फैल गई है।
आपको बताएं हाल ही में पंडित उमेश सैंथिया और बसपा के पूर्व विधायक गुटयारी लाल दुबेश ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। जिसको लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। आगरा छावनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉ जी एस धर्मेश ने बीजेपी को ज्वाइन करने वाले पूर्व बसपा विधायक गुटयारी लाल दुबेश पर जमकर हमला बोला है।
बीजेपी विधायक डॉक्टर धर्मेश का कहना है कि गुटयारी लाल दुबेश फुका हुआ कारतूस है। इससे पार्टी में कोई फायदा होने वाला नहीं है। इतना ही नहीं कैमरे के सामने बेबांकी से बोलते हुए विधायक ने कहा कि गुटयारी लाल दुबेश ने अपने कार्यकाल में विकास निधि में तमाम घोटाले किये। फर्जी मतदाताओं के जरिए मतों को बढ़ाकर फर्जी जीत हासिल की।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को जॉइन करने बाले गुटयारी लाल दुबेश ने केवल अपने मकसद के लिए ज्वाइन किया है।गुटयारी को बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पसंद नहीं कर रहे हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये रायता और ज्यादा फैल सकता है।