Home » चेटीचंड मेले के संयोजक गुरु रुद्रनाथ और सरंक्षक बने घनश्याम दास देवनानी

चेटीचंड मेले के संयोजक गुरु रुद्रनाथ और सरंक्षक बने घनश्याम दास देवनानी

by admin

आगरा। सिंधी समाज 22 मार्च को झूलेलाल जयंती मना रहा है। इसी दिन सांय पांच बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को इस बार काफी भव्य रूप में निकाला जाएगा जिसमें आगरा ही नहीं आगरा के आसपास के जिले के सिंधी समाज के लोग भी प्रमुखता से भाग लेंगे। सिंधी सेंटर पंचायत ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और आयोजन से संबंधित प्रमुख पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। चेटीचंड मेले के संयोजक सोमनाथ धाम के गुरु रुद्रनाथ व संरक्षक घनश्याम दास देवनानी होंगे।

दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से गुरु रुद्रनाथ को संयोजक और घनश्याम दास देवनानी को संरक्षक बनाया गया। चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि शोभायात्रा में आगरा महानगर के साथ साथ  मथुरा-वृंदावन, टूंडला, फिरोजाबाद, एटा तथा अलीगढ़ के समाजजन सम्मलित होंगे। पंजाब, मुंबई व अन्य शहरों से भी कलाकार आ रहे हैं।

मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार 22 मार्च को घटिया स्थित हरियाली वाटिका पर शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद सायंकाल पांच बजे ताज प्रेस क्लब के सामने से शोभायात्रा निकलेगी।

बैठक में मुख्य संरक्षक गागनदास रामानी, नंदलाल आयलानी, जय राम दास होतचंदानी, राज कोठारी, किशोर बुधरानी, जय प्रकाश केशवानी, जगदीश डोडानी, राजकुमार गुरनानी, नरेंद्र पुरषनानी, सुशील नोटनानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment