Agra. दिल्ली में आप सरकार के शिक्षा और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होने से आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष दिखाई दे रहा है। सोमवार को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगरा में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया और उनकी गिरफ्तारी को भी गलत ठहराया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप पार्टी के कार्यकर्ता खासा नाराज हैं। उनमें आक्रोश भी देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी, तानाशाही नहीं चलेगी’ के साथ ‘मनीष सिसोदिया छूटेंगे, जेल के ताले टूटेंगे’ जैसे नारे लगाएं। उन्होंने मोदी सरकार को चेताया कि आप पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल वाजपेई का कहना है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आया है। सीबीआई द्वारा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मोदी सरकार की तानाशाही को पूरी तरह से दर्शा रही है। आप पार्टी का बढ़ता जनाधार, हर चुनावों में मिलती जीत भाजपा सरकार इससे बौखला गई है। हर बार की तरह मोदी सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने निजी फायदे के लिए अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल वाजपेई ने मोदी सरकार से पूछा कि ‘वह अपने करीबी दोस्त अडानी को गिरफ्तार क्यों नहीं करवाते। उसने तो इतना बड़ा घोटाला कर दिया कि उसका खुलासा बाहर की एजेंसियों को करना पड़ा और यह सब आपकी नाक के नीचे हुआ। पब्लिक का पैसा संकट में है लेकिन मोदी जी को देश की नहीं, देशवासियों की नहीं बल्कि अपने विपक्षियों की पड़ी है जिससे उनका सच किसी के सामने ना आ जाए। इसीलिए तो सुरक्षा एजेंसियों को मोहरा बनाकर अब इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।’
आप पार्टी की ब्रजप्रान्त अध्यक्ष ह्रदयेश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसे शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करवाया है जिन्होंने दिल्ली की सरकारी स्कूलों की शिक्षा और उसकी गुणवत्ता दोनों सुधार दी। अब सरकारी स्कूल का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम की तरह शिक्षा ग्रहण करता है। यह मनीष सिसोदिया हैं वही शिक्षा मंत्री हैं जिनके शिक्षा का मॉडल देखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति भी भारत आते हैं। मनीष सिसोदिया का कसूर बस इतना था कि वह मोदी सरकार की गलत इरादों और काम के प्रति आवाज उठाते रहे। इसके चलते ही उन्हें फंसाया गया और गिरफ्तार कराया गया।
आप पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनीष का कहना है कि जब तक आप पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जेल से रिहा नहीं होंगे। उनकी रिहाई के लिए आंदोलन जारी रहेगा और पार्टी का कार्यकर्ता उनके लिए आंदोलित रहेगा।