Agra. 9 जनवरी को विभाग नगर स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार साहिब में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष कीर्तन समागम भी होगा जिसकी जानकरी एक प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दशमेश दरबार साहिब ने बताया कि 9 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा भाव के साथ गुरद्वारा साहिब पर मनाया जाएगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण की सभी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा जिससे कोरोना वायरस बचा जा सके और लोग भक्ति भाव के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकें।
कोरोना महामारी को रोकने के लिए हुई अरदास
इस अवसर पर अकाल तख्त श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए पंज प्यारों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास की। देश मे सुख शांति रहे ओमीक्रोन और कोरोना महामारी को रोकने के लिए गुरु महाराज के आगे अरदास प्रार्थना की कि देश में अमन सुख शांति रहे।
प्रधान हरपाल सिंह द्वारा बताया कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखते हुए संगते सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर आये। सहज पाठ के भोग के साथ सुबह 8:00 बजे से गुरबाणी शब्द कीर्तन कथा द्वारा संगतों को निहाल करेंगे। प्रेस वार्ता में प्रधान हरपाल सिंह, रविंद्र सिंह ओबरॉय, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह गुरु, श्याम भोजवानी, संतोख सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरप्रीत सिंह मौजूद रहे।