Home » बच्चों के विवाद ने लिया बड़ा रूप, जमकर हुआ पथराव, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

बच्चों के विवाद ने लिया बड़ा रूप, जमकर हुआ पथराव, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

by admin
Children's dispute took a big form, fiercely stone pelting, police took action after the video went viral

Agra. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ही समुदाय के दो लोगों में बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हो गया। बातों में शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पथराव में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया। इस घटना में कई लोग चोटिल भी हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने क्षेत्र की स्थिति को संभाला।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नगला रामबल में हुए पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग छत पर चढ़कर एक दूसरे पर पथराव करने में लगे हुए हैं। इस वीडियो के आधार पर पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करने में भी जुट गई है लेकिन इस बार वीडियो ने नगला रामबल में दहशत का माहौल बना दिया है।

बच्चों के खेल में हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक नगला रामबल में एक ही समुदाय के बच्चे खेल रहे थे। खेल-खेल में ही बच्चों में आपसी में कुछ विवाद हो गया। बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिवार को दी तो परिवार के बड़े लोग भी आमने-सामने आ गए। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और फिर लोग अपने घरों की छत पर चढ़कर एक दूसरे के पद पर पथराव करने लगे।

आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से हुए पथराव में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय और हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करने में जुट गई है। जिससे मामला बढ़े नहीं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

Related Articles