Home » गांजा तस्कर नेटवर्क को तोड़ने में जुटी जीआरपी, आगरा कैंट पर 2 तस्कर और गिरफ़्तार

गांजा तस्कर नेटवर्क को तोड़ने में जुटी जीआरपी, आगरा कैंट पर 2 तस्कर और गिरफ़्तार

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गांजा तस्करी की बाढ़ सी आ गयी है। आये दिन गांजा तस्करी में जुटे गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं तो जीआरपी गांजा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हुई है। रविवार को जीआरपी आगरा कैंट ने गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जीआरपी ने लगभग 7 किलो गांजा बरामद किया है। जीआरपी ने दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार रात को सिकंदरा क्षेत्र में एसटीएफ में कार्यवाही कर टैंकर में छिपाकर मथुरा ले जाई जा रही बड़ी खेप को पकड़ा था।

ट्रेनो व स्टेशन पर होने वाले अपराधों को रोकने में जुटी जीआरपी व आरपीएफ और सर्विलान्स टीम को रविवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लगभग 7 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए शातिर गांजा तस्कर रमेश कुमार मण्डल पुत्र अरूण कुमार मण्डल निवासी 4 बिहारी कालोनी शाहदरा ईस्ट दिल्ली और नितिन कश्यप पुत्र बिजेन्द्र कश्यप निवासी शनि मन्दिर के पास न्यू विकास नगर कस्बा जिला गाजियाबाद के निवासी है।

जीआरपी विजय चक ने बताया कि आरपीएफ और सर्विलांस टीम के साथ सुबह लगभग 06.10 बजे प्लेटफार्म न. 1/6 के अन्त में दिल्ली छोर की तरफ पर बने शौचालय की ओर दो संदिग्ध दिखाई दिए। उनके सामान की चेकिंग की गई तो उनके पास से लगभग 7 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ जिसकी कीमत
लगभग 70 हज़ार रुपये है।

Related Articles