Home » जीआरपी आगरा कैंट ने पकड़े दो शातिर लुटेरे, लूट के माल के साथ चोरी के मोबाइल बरामद

जीआरपी आगरा कैंट ने पकड़े दो शातिर लुटेरे, लूट के माल के साथ चोरी के मोबाइल बरामद

by admin

आगरा। चलती ट्रेनों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ गए। बीती रात जीआरपी आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर चेकिंग के दौरान दोनों लुटेरों को हिरासत में लिया जिनके पास से लूट के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों शातिर लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेजा जा रहा है।

जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी निरीक्षक विजय चक ने बताया कि रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने और यात्रियों के प्रति बढ़ते अपराध को कम करने के लिए जीआरपी सघन अभियान छेड़े हुए हैं। इस अभियान के माध्यम से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बीती रात आरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दोनों शातिर लुटेरे हैं। लुटेरों से लूट के माल के साथ-साथ दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जिनमें से एक मोबाइल चोरी का मुकदमा कैंट स्टेशन पर ही लिखा गया था।

जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोर नारायण और रोहित हैं जो रूपबास के निवासी हैं। ये शातिर रूपवास से आगरा फोर्ट आने वाली ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करते थे। शातिर लुटेरे बयाना से चोरी व लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles