सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत जिस हादसे में हुई थी, उसमें अकेले वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे थे। आज डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया है । उनका बेंगलुरु में कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था।
आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुए भयावह हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भी मौत हो गई है। हादसे के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा था, जहां वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। आज डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। इससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही देश में एक वीर योद्धा और खो दिया
शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित
हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र अधिकारी थे, जो बच गए थे और उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उन्हें वेलिंगटन के सेना अस्पताल से बेंगलुरु में वायु सेना कमांड अस्पताल में लाया गया था। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण साहस के प्रदर्शन के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।