Home » प्रधान के ख़िलाफ़ ग्राम पंचायत सदस्यों ने की लिखित शिकायत, ऑडियो हुई थी वायरल

प्रधान के ख़िलाफ़ ग्राम पंचायत सदस्यों ने की लिखित शिकायत, ऑडियो हुई थी वायरल

by admin
Gram Panchayat members' written complaint against Pradhan, audio went viral

आगरा। सदस्यों को धमकाने वाले ग्राम प्रधान की गर्दन अब फंस सकती है। मामला जनपद आगरा के ग्राम पंचायत नैनाना ब्राह्मण का है। इस मामले में पीड़ित सदस्यों ने आगरा जिला मुख्यालय पहुंच एसएसपी आगरा से लिखित तौर पर शिकायत की है। पीड़ित सदस्यों का आरोप है कि जिस दिन से नैनाना ग्राम पंचायत के प्रधान रामकिशन जीता है। उसी दिन से सदस्यों को धमकाया जा रहा है जिसका ऑडियो कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद खबर पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी थी। मगर अभी तक दबंग और सदस्यों को धमकाने वाले ग्राम पंचायत नैनाना ब्राह्मण के ग्राम प्रधान रामकिशन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में पीड़ित सदस्यों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित सदस्यों की शिकायत को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने दबंग ग्राम प्रधान रामकिशन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और पीड़ित को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया है।

Related Articles