Home » ‘दलित-पिछड़ों का साथ लेकर सरकार बनाई, लेकिन विकास के नाम पर उन्हें ही भूल गयी’ – शब्बीर अब्बास

‘दलित-पिछड़ों का साथ लेकर सरकार बनाई, लेकिन विकास के नाम पर उन्हें ही भूल गयी’ – शब्बीर अब्बास

by admin
'Government was formed with the support of Dalits and Backwards, but in the name of development forgot them' - Shabbir Abbas

Agra. उत्तरी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास ने डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत कर दी है। रविवार बसपा प्रत्याशी ने नसीराबाद कॉलोनी, खंदारी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास का जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। डोर टू डोर जन संपर्क करते हुए शब्बीर अब्बास ने बसपा की जनहित नीतियों से लोगों को रूबरू कराया। अपने लिए समर्थन भी जुटाया, साथ ही इस क्षेत्र से विधायक चुने जाने पर क्षेत्र में हर समस्या का समाधान और विकास के लिए भी लोगों को आश्वस्त किया।

लोगों से जनसंपर्क करने के दौरान शब्बीर अब्बास ने कहा कि वर्तमान सरकार दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही हैं। हर स्तर पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। दलित और पिछड़ों का वोट लेकर उन्होंने सरकार बनाई लेकिन उनके विकास के लिए कोई योजना अभी तक लागू नहीं है। सिर्फ वोट के लिए दलित और पिछड़ों को इस्तेमाल किया जा रहा है।

बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास ने कहा कि ‘बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी ने आगरा मंडल से एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में मुझे बसपा प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में भेजा है। जो विश्वास उन्होंने मुझ पर जताया है वह विश्वास आप भी मुझ पर एक बेहतर प्रत्याशी के रूप में कर सकते हैं। इस दौरान शब्बीर अब्बास ने लोगों से बसपा को विजई बनाने की अपील की।

Related Articles