Home » पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

by admin
Government can take this big decision to get relief from rising prices of petrol and diesel

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए सरकार अगले 8 से 10 दिनों में बड़ा फैसला ले सकती है। सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कदम से किसानों को मदद मिलेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

गडकरी ने रोटरी जिला सम्मेलन 2020-21 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि वैकल्पिक ईंधन इथेनॉल की कीमत 60-62 रुपए प्रति लीटर है जबकि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है। इसलिए इथेनॉल के उपयोग से भारतीयों को 30-35 रुपए प्रति लीटर की बचत होगी।

उन्होंने कहा, मैं परिवहन मंत्री हूं, मैं उद्योग के लिए एक आदेश जारी करने जा रहा हूं कि केवल पेट्रोल इंजन नहीं होंगे, फ्लेक्स-फ्यूल इंजन होंगे, जहां लोगों के पास विकल्प होगा कि वे 100 फीसदी कच्चे तेल का उपयोग कर सकें। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा, मैं 8 से 10 दिनों में फैसला लूंगा और हम इसे (फ्लेक्स-फ्यूल इंजन) ऑटोमोबिल इंडस्ट्री के लिए अनिवार्य कर देंगे।

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि ब्राजील, कनाडा और अमेरिका में ऑटोमोबाइल कंपनियां फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का उत्पादन कर रही हैं जिससे ग्राहकों को 100 फीसदी पेट्रोल या 100 फीसदी बायो-इथेनॉल के इस्तेमाल का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles