Home » ब्राजील ओलिंपिक में गोरखपुर की बेटी आदित्या ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में जिताया गोल्ड

ब्राजील ओलिंपिक में गोरखपुर की बेटी आदित्या ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में जिताया गोल्ड

by admin
Gorakhpur's daughter Aditya created history in Brazil Olympics, won gold in badminton

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने ब्राजील में इतिहास रच दिया है। 12 साल की उम्र में डेफ ओलिंपिक खेल रही आदित्या ने निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर टीम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया। भारत ने पहली बार बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘ब्राजील Deaf Olympics 2021 की बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं। इसमें गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह असंख्य खिलाड़ियों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। हमें आप पर गर्व है।

बता दें कि ब्राजील में एक मई से शुरू हुए डेफिलिंपिक में 2 मई को भारत ने टीम चैंपियनशिप में आगाज किया था। पहले मैच में भी फ्रांस के खिलाफ भारत ने 4 -1 से प्रतियोगिता जीती थी। उसमें भी उद्घाटन मैच मिक्स डबल्स में आदित्या यादव ने अपने जोड़ीदार रोहित भाकर के साथ खेला था। पहला मैच 21-15, 17-21, 21-16 से जीतकर भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई थी।

प्री क्वार्टर फाइनल में 3 मई को ब्राजील के खिलाफ आदित्या को खेलने का मौका नहीं मिला था। उसमें भारत ने 5-0 से ब्राजील को शिकस्त दी थी। क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ भारत ने पहले ही तीन-एक से मुकाबला जीत लिया, जिसके कारण पांचवां मैच जो आदित्या को खेलना था, उस मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी। सेमीफाइनल में बेहद मजबूत मानी जा रही और पिछली बार की गोल्ड मेडलिस्ट चीनी ताइपे से भारत का मुकाबला था।

सेमीफाइनल के पहले मैच में मिक्स डबल में आदित्या और उनके जोड़ीदार अभिनव शर्मा नजदीकी मुकाबले में 21-17, 21-14 से हार गए। इसके बाद महिला सिंगल्स, पुरुष सिंगल्स और महिला डबल्स में लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के चौथे और निर्णायक मैच में बुधवार की देर रात महिला डबल्स में आदित्या यादव ने अपनी जोड़ीदार जर्लिन के साथ 20-22, 23-21, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। धड़कनें रोक देने वाला यह मैच 51 मिनट तक चला।

भारतीय समयानुसार गुरुवार को तड़के टीम चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया। इसमें भी आदित्या यादव और अभिनव शर्मा की जोड़ी पहला मैच 16-21, 11-21 से हार गई। उसके बाद महिला सिंगल्स और पुरुष सिंगल्स का मैच जीतकर टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली। चौथा मैच महिला डबल्स में आदित्या यादव और उनकी जोड़ीदार जर्लिन ने 21-15, 21-15 से जीतकर न सिर्फ फाइनल में निर्णायक जीत दिलाई बल्कि भारत को स्वर्ण पदक भी दिला दिया।

Related Articles