आगरा। चार महीने के लंबे अंतराल के बाद रेस्टोरेंट और जिम संचालकों के लिए अच्छी खबर आई है। सोमवार को जिला प्रशासन ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के बाद रेस्टोरेंट और जिम को खोलने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन के इस निर्णय के बाद मंगलवार से सभी रेस्टोरेंट और जिम जिला प्रशासन व सरकार की कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार खुलेंगे। मंगलवार से आम व्यक्ति रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे। रेस्टोरेंट को रात 10:00 बजे तक खोला जा सकेगा।
22 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद से आगरा के जिम एवं रेस्टोरेंट और एतिहासिक स्मारक 17 मार्च से बंद चल रहे हैं। अनलॉक होने के बाद भी कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए स्मारक एवं जिम खोलने के आदेश नहीं दिये गए थे। हांलाकि रेस्टोरेंट खाेल दिए गए थे लेकिन बैठकर खाने पर रोक थी। कुछ दिनों से कोरोना वायरस पॉजिटिव रेट 3 फीसद हो चुका है।
जिलाधिकार पीएन सिंह के अनुसार जिम एवं रेस्टोरेंट खाेलने के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क पहनना, दो फुट की दूरी, सेनिटाइजेशन अनिवार्य रूप से आवश्यक रहेंगे। यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो सख्त कार्रवाइ होगी। लोगों की संख्या भी सीमित रखी जाएगी।
ये हैं जिम के नियम –
- जिम में 65 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे
- जिम करते समय एन 95 मास्क का प्रयोग नहीं करना होगा, इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है
- जिम परिसर में मास्क और फेस कवर का इस्तेमाल करना होगा
जिम में स्टीम बाथ बंद रखा जाएगा - जिम करते समय छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
- हाथ को साबुन से छोना होगा
एल्कोहल बेस सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा - जिम को नियमित सैनेटाइज करना होगा
17 मार्च से बंद चल रहे एतिहासिक स्मारकों के खाेलने का फैसला आज रात को हो सकता है। हांलाकि ताजमहल एवं आगरा किला नहीं खाेले जाएंगे। पहले चरण में आगराकिला, ताजमहल को छोड़कर बाकि खाेले जा सकते हैं। पहले चरण सिकंदरा टॉम्ब, फतेहापुर सीकरी, एत्माद्दौला आदि खुल सकते हैं।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि ताजमहल और आगरा किला को छोड़कर बाकी सभी स्मारकों को पहले चरण में खोला जा सकता है। इसे लेकर अहम बैठक आज देर रात बुलाई गई है। इस बैठक के बाद ही एतिहासिक स्मारकों के खाेलने पर फैसला होगा।