आगरा। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी, व्यापारी नेता और प्रमुख समाजसेवी विनोद बंसल को जनसंपर्क के दौरान सर्व समाज और हर वर्ग के व्यक्ति का आशीर्वाद मिल रहा है। आज सोमवार को विनोद बंसल ने बल्केश्वर गुरुद्वारा में मत्था टेका संगत का आशीर्वाद लिया। यहां उनका स्वागत अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, सरदार हरजिंदर सिंह, मुख्त्यार सिंह, बलवीर सिंह, सुरेश भोजवानी और अमृतलाल ने किया।
इसके बाद कमला नगर स्थित एसएस कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनीष गुप्ता और तृप्ति गुप्ता ने उनका स्वागत किया। विनोद बंसल ने शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आया हूं। अगर मुझे आप सभी ने विधायक बनाया तो मैं उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा प्रवाहित कर दूंगा।
गांधीनगर में अवनीश जैन के साथ जनसंपर्क किया। शाम को नगला अजीता में जनसंपर्क किया। इस दौरान एसके समाधिया, अमित लवानिया, कांग्रेस की प्रदेश सचिव गीता गुप्ता, मोहित बंसल और अंकुर अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।