आगरा। नाबालिग किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की यह अमानवीय घटना का मामला थाना खेरागढ़ का है। 15 वर्षीय किशोरी का पड़ोसी के घर आना जाना था। वह अपनी सहेली तथा उसके भाई के साथ शादी में गई। रास्ते में खाना खाने ढाबे पर रुके। जहां युवती को कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। उसकी हालत बिगड़ गई। उसे कमेरे में लिटाकर दिया। मौका पाकर सहेली का भाई और दोस्त आ गए। सभी ने एक एक कर किशोरी के साथ रेप किया और वीडियो बनाया। उसे यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी।
किशोरी ने धमकी के डर से कुछ नहीं बताया लेकिन पूरा घटनाक्रम एक डायरी में लिख दिया कि कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिलाई, उसके बाद गैंग रेप किया। वह हाथ जोड़कर मिन्नते करती रही लेकिन उसकी किसी ने न सुनी। यही नहीं रेप के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया जिसे यूट्यूब पर अपलोड करके वायरल करने की धमकी। बदनामी के डर से उसने अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं बताया। अंदर ही अंदर टूटती गई। जब पानी सिर से ऊपर गया तो उसने एक डायरी में अपनी आपबीती लिखकर मां के लंच बॉक्स में रख दिया। जब मां ने बेटी की डायरी पढ़ी तो उसके होश उड़ गए। बेटी से बात की तो बेटी ने रो-रोकर पूरी आपबीती सुनाई।
मां बेटी को लेकर थाने गई। पुलिस को डायरी दिखाई पूरा वाकया बताया लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुरुवार को पीड़ित किशोरी ने एसएसपी से मुलाकात कर कार्यवाई की मांग की। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस के साथ उन्होंने एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने कार्यवाई के आदेश दिए हैं।