आगरा। आज से 15 से 18 साल की बच्चों को वैक्सीनेशन लगाए जाने की प्रक्रिया पूरे देश भर में शुरू हो चुकी है। आगरा में भी जिला अस्पताल से इसकी शुरुआत की गई जहां पर सबसे पहले दयालबाग निवासी पूर्वी नाकर को पहली वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के बाद पूर्वी और उसके परिजनों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए 15 साल से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा दी।
जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आई पूर्वी नाकर काफी उत्साह से लबरेज थी। सीएमएस डॉ ए.के. अग्रवाल की निगरानी में पूर्वी को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। खास बात यह थी कि आज पूर्वी नाकर का जन्मदिन भी है। वैक्सीन की पहली डोज लगाने के बाद सीएमएस डॉ अग्रवाल ने पूर्वी को उपहार भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
वैक्सीन लगवाने के बाद पूर्वी नाकर ने कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास बन गया है। पीएम मोदी ने आज से 15 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन लगवाने की शुरुआत करवाई है। उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उन्हें एक उपहार भेंट कर दिया। पूर्व ने जिला जिला अस्पताल के स्टाफ की भी तारीफ करते हुए कहा कि यहां मुझे काफी सपोर्ट किया गया।
वहीँ पूर्वी के साथ में मौजूद उनके पिता का कहना था कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उन्हें बच्चों की ज्यादा चिंता हो रही थी। क्योंकि उन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी लेकिन अब इसकी शुरुआत हो गई है। आज अपनी बेटी को कोरोना की पहली डोज़ लगवाने के बाद उन्हें इस बात की तसल्ली है कि उनकी बेटी काफी हद तक सुरक्षित हो गई है।