Home » पड़ोसी की छत से सास ने अपने घर में झांका तो ये देख उड़ गए होश

पड़ोसी की छत से सास ने अपने घर में झांका तो ये देख उड़ गए होश

by pawan sharma

आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। घटना फतेहाबाद के नगला गड़रिया की है।

रविवार को खेत पर गईं मृतक महिला की सास और ननद जब वापस आईं तो घर का दरवाजा बंद मिला। कई बार खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के घर की छत से अपने घर में झांककर देखा। नीचे देखते ही दोनों के होश उड़ गए। घर के अंदर 30 वर्षीय ममता पत्नी प्रमोद, उसकी बेटी पांच वर्षीय जुनू, तीन वर्षीय रंजीत और छह माह के अजीत का शव घर के आंगन में लगे टट्टर से फंदे पर लटके हुए थे। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और घर का दरवाजा तोड़कर सभी शव नीचे उतारे।

बताया जा रहा है कि घर से मृतका का पति प्रमोद और ससुर जंगजीत फरार थे। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक खुदकशी का लग रहा था लेकिन पति और ससुर के फरार होने से हत्या के कयास लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment